लता दीदी को क्रिकेटर्स का नमनः काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी टीम इंडिया, सम्मान में मैच के दौरान झुका रहेगा आधा तिरंगा
Sunday, Feb 06, 2022-04:19 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश गमगीन है। आम लोगों से लेकर फिल्म और खेल जगत के सितारे अपने अपने अंदाज में दिवंगत को श्रद्धाजलि देते नजर आ रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला अहमदाबाद में चल रहा है। इसी बीच स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की खबर से टीम इंडिया सन्न रह गई है और उन्होंने मैच शुरू होने से लता दीदी के निधन पर शोक जताया।
#TeamIndia members observe a minute silence before start of play to pay their respects to Bharat Ratna Sushri Lata Mangeshkar ji.#RIPLataJi pic.twitter.com/YfP02zyiuA
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
पूरी टीम लता मंगेशकर के सम्मान में काले रंग का बैंड बांधकर मैदान में उतरी है। वहीं, मैच के दौरान राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा।
बता दें, 1983 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI के पास उस समय इनाम देने के लिए पैसे तक नहीं थे। तब लता जी ने प्रोग्राम कर खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि जुटाई थी। यही नहीं उन्होंने गाने के लिए BCCI से एक भी पैसा नहीं लिया था। लता जी का खेल जगत के प्रति बेहद प्यार था।The Indian Cricket Team is wearing black armbands today to pay their respects to Bharat Ratna Lata Mangeshkar ji who left for her heavenly abode on Sunday morning. The queen of melody, Lata didi loved cricket, always supported the game and backed Team India. pic.twitter.com/NRTyeKZUDc
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
वहीं अब लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया की श्रद्धांजलि की जानकारी देते हुए BCCI ने ट्वीट कर लिखा- लता दीदी को क्रिकेट से काफी लगाव था। वो हमेशा इस खेल का समर्थन करती थीं।