रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग विदेश में मौज-मस्ती कर रही हैं Triptii Dimri, बर्फबारी और नॉर्दर्न लाइट्स की खूबसूरती में खोया कपल
Tuesday, Dec 31, 2024-11:25 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' फिल्म से 'नेशनल क्रश' बनने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं । तृप्ति डिमरी का नाम लंबे समय से बिजनेसमैन सैम मर्चेंट के साथ जुड़ रहा है। इस समय तृप्ति डिमरी फिनलैंड में वेकेशन मना रही हैं। एक्ट्रेस यहां अकेली नहीं बल्कि रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड संग हैं।
जी हां,तृप्ति ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें रेड कलर के आउटफिट में देखा गया।उन्होंने ब्लैक कलर की कैप लगाई हुई थी, जो कि पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई थी.तृप्ति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बर्फबारी और मुस्कान... ये मेरी जिंदगी की का सबसे खूबसूरत चैप्टर है। वहीं Sam Merchant भी इसी लोकेशन की फोटोज पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने साथ में कोई फोटो या वीडियो शेयर नहीं किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति को शाहिद कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म में देखा जा सकता है। ये मूवी 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा तृप्ति के पास 'धड़क 2' मूवी भी है, जिसमें वो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। ये साल 2018 में रिलीज 'धड़क' की सीक्वल होगा।
कौन हैं तृप्ति का रूमर्ड बॉयफ्रेंड
सैम मर्चेंट की बात करें तो वो बिजनेसमैन हैं। उन्होंने मॉडलिंग भी की है। उन्होंने 2002 में Gladrags Manhunt Contest जीता है। वो अब होटेलियर बन गए हैं और गोवा में कई सारे बीच क्लब और होटल के मालिक हैं।