Pics: खास अंदाज में नुसरत भरूचा ने सेलिब्रेट किया अपना 40वां बर्थडे, दोस्तों संग जमकर की मस्ती और डांस
Monday, May 19, 2025-11:41 AM (IST)

मुंबई. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘प्यार का पंंचनामा’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपना यह जन्मदिन अपने खास दोस्तों और करीबियों के बीच सेलिब्रेट किया, जिसके जश्न की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की हैं। फैंस नुसरत की इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों और वीडियोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें व वीडियो शेयर कर नुसरत भरूचा ने कैप्शन में लिखा- ''सबसे अच्छा दिन, सबसे अच्छे लोगों के साथ। प्यार के लिए शुक्रिया।''
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नुसरत भरूचा अपने दोस्तों के साथ एक बड़ा सा केक काटती हैं। इस दौरान वह बेहद खुश और हैरान होती हैं।
केक कटिंग के बाद एक्ट्रेस दोस्तों संग पार्टी करती, गेम खेलती और जमकर डांस करती भी नजर आती हैं।
इसके साथ ही वह दोस्तों के साथ अलग-अलग पोज में फोटोज भी क्लिक करवाती हैं।
इस दौरान नुसरत भरूचा येलो कलर की वन पीस ड्रेस संग व्हाइट शूज पहने गॉर्जियस लग रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने मेकअप को लाइट रखा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘प्यार का पंंचनामा’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों के अलावा अन्य कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया है।