श्री कृष्ण, महादेव के रोल से सुर्खियां बटोर, टीवी एक्टर सौरभ राज जैन बन चुके हैं न्यूज़ एंकर

Tuesday, Jul 16, 2024-08:06 PM (IST)

मुंबई. टेलेविज़न एक्टर सौरभ राज जैन ने श्री कृष्ण के रोल और महादेव का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं टीवी शो 'महाकाली: अंत ही आरंभ' में भगवान शिव के किरदार में नजर आए थे । मगर अब सौरभ न्यूज एंकर बन चुके है। और न्यूज़ के शो को होस्ट करते हैं। 

PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार, उनका खबरों को पेश करने का अंदाज काफी अलग है। उनका यह सफर काफी ज्यादा जबरदस्त देखनें को मिल रहा है।

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ में टीवी एक्टर सौरभ ने गर्लफ्रेंड रिद्धिमा से 2010 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। दोनों की शादी इस तरीके की प्राइवेट रखी गई थी कि किसी को भनक तक नहीं लगी। रिद्धिमा और सौरभ 2017 में दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने। सौरभ की पत्नी रिद्धिमा की बात करें तो वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के साथ-साथ इंडियन टीवी पर्सनैलिटी भी है। वह फिटनेस और डांस का भी शौक रखती है। और दोनों को साथ में नच बलिए में भी देखा गया है। दोनों की परफॉर्मेंस दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। टेलीविज़न इंडस्ट्री में कोई कलाकार अपना किरदार निभाकर अपनी गहरी छाप छोड़ देता है। उनमें से सौरभ का नाम भी शामिल है, क्योंकि' आज भी इनकी फैंस इन्हे टीवी शो में देखना पसंद करते हैं।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News