ट्विंकल खन्ना हुईं ट्रोल, एयरपोर्ट पर पति अक्षय कुमार का हाथ पकड़ते देख फैंस बोले- 'पीआर स्टंट'

Monday, Oct 27, 2025-05:16 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के पावर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना हमेशा से ही फैंस और मीडिया की निगाहों में रहते हैं। हाल ही में लंदन से लौटते समय एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ट्विंकल खन्ना फिर चर्चा में आ गईं। इस बार वजह उनके बेबाक बयानों या किसी विवादित घटना की नहीं, बल्कि पति अक्षय कुमार का हाथ पकड़कर चलने की छोटी-सी हरकत बनी।

एयरपोर्ट का खास मोमेंट
अक्षय, ट्विंकल और उनकी बेटी नितारा एक साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। ट्विंकल ने इस दौरान पति अक्षय का हाथ पकड़कर चलते हुए पैपराजी को देखकर हाथ हिलाया और मुस्कुराई। आमतौर पर ट्विंकल अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सजग रहती हैं, इसलिए इस तरह का खुला व्यवहार लोगों का ध्यान खींच गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
ट्विंकल की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। कुछ यूजर्स ने इसे “फैमिली पीआर स्टंट” कहा, जबकि कुछ ने इसे फैमिली पैप वॉक करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “पीआर के लिए फैमिली वॉक?” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “अक्षय ने बेटी नितारा का हाथ क्यों नहीं पकड़ा?”

ट्विंकल का हालिया शो
इन दिनों ट्विंकल खन्ना काजोल के साथ अपने शो “Too Much with Twinkle & Kajol” को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मस्ती और इंटरव्यू का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। हाल ही में इस शो के आखिरी एपिसोड में करण जौहर और जाह्नवी कपूर गेस्ट बनकर आए थे। ट्विंकल और काजोल का कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आया और शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा।

फैंस और मीडिया की नजरें
ट्विंकल खन्ना की ये छोटी हरकत दर्शाती है कि वह हमेशा कैमरे के सामने सहज और खुलकर नजर आती हैं। वहीं फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं और इसे लेकर जमकर बहस भी हुई।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News