फिल्म इंडस्ट्री से दो फेमस फिल्ममेकर ड्रग्स मामले में हुए थे अरेस्ट, अब मिली जमानत

Sunday, Apr 27, 2025-12:46 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर फिल्ममेकर खालिद रहमान, अशरफ हमजा और एक अन्य शख्स को पुलिस ने हाइब्रिड गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 27 अप्रैल को सुबह हुई और बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्साइज विभाग को एक टिप मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने 27 अप्रैल की रात करीब 2 बजे कोच्चि स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा। इस दौरान खालिद रहमान, अशरफ हमजा और तीसरे शख्स शालिफ मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों के पास से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

तीसरे शख्स की पहचान

गिरफ्तार किए गए तीसरे शख्स की पहचान शालिफ मोहम्मद के रूप में हुई है। वह इन दोनों फिल्ममेकर का करीबी दोस्त बताया जा रहा है। छापा मारे गए फ्लैट का किराया सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर ने लिया था। अधिकारियों को जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस अधिकारी ने मनोरमा को बताया कि छापेमारी के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हाइब्रिड गांजा जब्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 20 (बी)(II) ए और 29 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि जब छापा मारा गया, तो आरोपियों का इरादा गांजे का सेवन करने का था।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News