''मैं हिन्दू हूं'', पहलगाम टेरर अटैक पर भड़का ये फेमस सिंगर, पीएम से पूछा- कब मिलेगा इंसाफ?
Wednesday, Apr 23, 2025-04:32 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गम और गुस्से से भर दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। आम जनता से लेकर फिल्म और संगीत जगत के कलाकार तक इस बर्बरता पर अपना शोक और रोष व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे ही एक नाम हैं मशहूर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी, जिन्होंने इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
अंकित तिवारी ने जताया गुस्सा, पीएम मोदी से की सीधी अपील
अंकित तिवारी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने एक टूटते दिल की इमेज पोस्ट की, जिसके बैकग्राउंड में उनका ही मशहूर गाना 'सुन रहा है ना तू, रो रहा हूं मैं' बज रहा था। इस भावुक पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, '#पहलगाम... नरेंद्र मोदी जी, ये इन बुजदिलों की आखिरी हरकत होनी चाहिए। क्या कसूर था मेरे हमवतनों का? क्या अपने देश में सांस लेना अब इतना महंगा हो गया है? मैं हिन्दू हूं!!' इस पोस्ट के ज़रिए अंकित तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
फैंस ने किया समर्थन, पोस्ट हो रहा वायरल
अंकित तिवारी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग उनकी भावनाओं से सहमत हैं और कमेंट कर रहे हैं कि अब ऐसे हमलों पर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। फैंस ने भी सिंगर की भावुकता को समझते हुए उनका समर्थन किया।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लगातार आ रहे हैं रिएक्शन
अंकित तिवारी से पहले भी कई फिल्मी सितारे जैसे अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रवीना टंडन, अल्लू अर्जुन, विजय देवरकोंडा और जूनियर NTR इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सभी ने एक सुर में आतंकवाद की निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।