सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक पौराणिक अलौकिक थ्रिलर ‘जटाधारा’ की शुरुआत
Monday, Aug 04, 2025-01:44 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अब आपका इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा की पेशकश ‘जटाधारा’ का धमाकेदार पोस्टर सामने आ चुका है। यह पौराणिक अलौकिक महाकाव्य भारतीय पुराणों की गहराइयों को आधुनिक, भव्य और रोमांचक विजुअल स्टोरीटेलिंग के साथ जोड़ता है। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसे अवतार में नजर आएंगे, जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।
पोस्टर की पहली झलक
पोस्टर दर्शकों को ले जाती है 'जटाधारा' की उस दुनिया में, जहाँ नश्वर और अमर, श्रापित और दैवी शक्तियों के बीच युद्ध छिड़ता है। इस पोस्टर में गरजते बादलों के बीच से निकलती एक अग्निमय त्रिशूल है, जिसके माध्यम से सुधीर बाबू का किरदार युद्ध के लिए कमर कसता दिखाई पड़ रहा है और जिसकी छाया में स्वयं भगवान शिव का विराट स्वरूप खड़ा है। साथ ही नीचे नजर आती है आतंक की सिहरन पैदा करती रक्तिम अंडरवर्ल्ड में, वर्जित खज़ानों की रक्षक और भयावह धनापिशाचिनी का उल्टा लटकता साया।
टीजर होगा रिलीज – 8 अगस्त 2025
फ़िल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जैसवाल ने किया है। जटाधारा वर्ल्ड-क्लास वीएफएक्स, एआई-एनहैंस्ड स्टोरीटेलिंग और भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित दमदार पटकथा का संगम है। इसका संगीत ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और फ़िल्म इस साल पूरे भारत में भव्य पैमाने पर रिलीज़ होगी।
गौरतलब है कि, भारतीय मनोरंजन जगत का एक बड़ा नाम ज़ी स्टूडियोज़, अपनी दूरदर्शी सोच के साथ लगातार सिनेमा को नई दिशा दे रहा है। फिलहाल इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं ज़ी स्टूडियोज़ के सीबीओ उमेश कुमार बंसल, जिनका अनोखा रणनीतिक दृष्टिकोण और कंटेंट के प्रति जुनून भारतीय सिनेमा के भविष्य को आकार दे रहा है।
The wait is over! Witness the mythology-meets-visual spectacle of #JATADHARA. Sudheer Babu, Sonakshi Sinha, and a glimpse of Lord Shiva ignite the screen. ZEE Studios & #PrernaVArora redefine Indian cinema, yet again. Teaser 8th August—history in the making. #UmeshKrBansal… pic.twitter.com/JLqrqVEE2r
— Zee Studios (@ZeeStudios_) August 4, 2025
प्रेरणा अरोड़ा का विजन
'जटाधारा' के लिए ज़ी स्टूडियोज़ का दूसरा बड़ा सहयोग है प्रेरणा अरोड़ा, जिन्होंने इससे पहले रुस्तम के साथ सफलता हासिल की थी। गौरतलब है कि प्रेरणा अरोड़ा 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमैन', 'परी' और 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और प्रभावशाली फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं, और उन्हें अर्थपूर्ण लेकिन व्यावसायिक सिनेमा की पैरोकार माना जाता है।
फिल्म के निर्माता
'जटाधारा' को ज़ी स्टूडियोज़, उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। साथ ही अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा जैसे सह-निर्माताओं के साथ क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय हैं।
'जटाधारा' सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि यह एक सिनेमा यूनिवर्स की शुरुआत है।
तो तैयार रहिए... क्योंकि 'जटाधारा' के रूप में मिथक अब जागृत होने वाला है।