3.66 करोड़ में उर्फी जावेद बेच रही है अपनी ड्रेस,लोग बोले-EMI पर मिलेगी क्या
Saturday, Nov 30, 2024-03:48 PM (IST)
मुंबई: उर्फी जावेद ने अपने अजीबोगरीब और अतरंगी ड्रेसेस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी कभी अटपटे तो कभी बेहद ही क्रिएटिव वाली ड्रेस पहन सबके होश उड़ा देती हैं। उर्फी ने हाल ही में अपना गाउन बेचने के लिए एक पोस्ट शेयर किया लेकिन कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए।
Urfi Javed ने शनिवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ब्लैक गाउन की तस्वीर शेयर की। उन्होंने बताया कि वो तितलियों और पत्ते वालीइस ड्रेस को 3.66 करोड़ में बेच रही हैं। उन्होंने लिखा- 'मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। कीमत- 36690000 रुपए मात्र। जिन भी लोगों को इसे खरीदने में दिलचस्पी है वो उन्हें DM कर सकते हैं।'
इस गाउन की कीमत ने सभी को हैरान कर दिया है। एक ने लिखा- 'बस 50 रुपए कम रह गए, वर्ना ले लेता।' दूसरे ने कॉमेंट किया- 'ईएमआई पर मिलेगा क्या? मैं मोतीचूर के लड्डू के ब्याज दे सकता हूं।' एक ने पूछा- 'क्या ड्रेस डायमंड है जो 3 करोड़ कीमत रखी है?' उर्फी की बहन डॉली ने भी लिखा- 'मैं इसे खरीद लेती लेकिन मेरे पास एक डॉलर कम है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी प्राइम वीडियो की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' में नजर आई थीं। ये 9 एपिसोड की एक सीरीज है।