कैंसर रोगी सहायता संघ पहुंच बच्चों संग खुशियां बांटती नजर आईं उर्फी जावेद, लोगों से किया दान देने का आग्रह
Tuesday, Jan 07, 2025-02:59 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस उर्फी जावेद भले ही अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन वह दिल की एक नेक इंसान हैं। हाल ही में उर्फी ने Cancer Patients Aid Association का दौरा किया और कैंसर से जूझ रहे व्यक्तियों की सहायता के लिए दान की बढ़ती ज़रूरत पर ध्यान दिया। साथ ही लोगों को कैंसर पीड़ितों के लिए दान का आग्रह किया। इस दौरान की उर्फी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
उर्फी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस दौरे की झलकियां शेयर कीं और कैप्शन में लिखा-"इन बच्चों के लिए आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए @cpaaindia को धन्यवाद! बच्चों के माता-पिता को बधाई, एक कैंसर रोगी की देखभाल के लिए जो ताकत और प्रयास चाहिए, मैं 🌹लोगों से अनुरोध करती हूं कि कृपया @cpaaindia को दान करें। अगर आप यह पोस्ट देख रहे हैं। कोई भी राशि बड़ी या छोटी नहीं होती। दयालुता बहुत आगे तक जाती है! 🍀"
इन तस्वीरों में उर्फी बच्चों से मिलती और उनके साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह उनके और उनके प्रियजनों के साथ तस्वीरें क्लिक कराती नजर आती हैं।
बता दें, उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। वह पहले कई छोटे-छोटे टीवी शो में नजर आईं, लेकिन उन्हें असल पहचान 2020 में "बड़े भैया की दुल्हनिया" शो से मिली, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद, उन्होंने "मेरी दुर्गा", "जीजी मां" और "पंच बीट 2" जैसे शोज़ में भी काम किया। हालांकि, अब वह अपने काम से ज्यादा लुक्स को लेकर चर्चा बटोरती हैं।