''चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान'' में अपनी ऑन-स्क्रीन यात्रा पर उर्वा सावलिया की भावुक प्रतिक्रिया

Friday, Jul 11, 2025-06:04 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रही ऐतिहासिक महागाथा ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ अपने रोमांचक और प्रेरक कथा क्रम से दर्शकों को लगातार बांधे हुए है। यह कहानी विरासत, बलिदान और एक बालराजा के विकसित होने की गाथा है। आगामी एपिसोड्स में राजा सोमेश्वर (रोनित रॉय द्वारा निभाया गया किरदार), जो पृथ्वीराज के आदर्श और निष्ठावान पिता हैं, उनका भावनात्मक निधन दिखाया जाएगा।

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, शो का एक बहुप्रतीक्षित मोड़ आएगा—जिसमें बाल योद्धा राजकुमार पृथ्वीराज, यानी अभिनेता उर्वा सावलिया, एक भव्य राजतिलक समारोह के साथ अपने भाग्य को स्वीकार करते हुए भारत के सबसे सम्मानित राजाओं में से एक बनने की यात्रा शुरू करेंगे।

इस महत्वपूर्ण पड़ाव के बारे में बात करते हुए उर्वा सावलिया ने कहा, "जब ताज पहनकर मैं पृथ्वीराज के रूप में सिंहासन पर बैठा, तो मेरे अंदर खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई। उस दृश्य की शूटिंग करते समय, मेरे मन में उनके साहस, प्रजा के प्रति प्रेम और सदैव सही काम करने की भावना बार-बार आ रही थी। मैं चाहता था कि यह सब मेरी आंखों, आवाज और सिंहासन पर बैठने के अंदाज में झलके। मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की यह समझने की कि उस क्षण में पृथ्वीराज कैसा महसूस कर रहे होंगे। इस दृश्य को करते हुए मैंने रोनित सर को बहुत मिस किया। उनकी मौजूदगी हमेशा प्रेरणादायक रही है। लेकिन अब यह भी जिम्मेदारी है कि मैं और मजबूत बनूं और आगे की कहानी के लिए तैयार रहूं। यह सच में मेरे लिए गर्व और भावनाओं से भरा हुआ क्षण है, जब पृथ्वीराज चौहान अपने राजा बनने के भाग्य को स्वीकार करते हैं।”

इस भावनात्मक मोड़ का गवाह बनें चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में, हर सोमवार से शुक्रवार,शाम 7:30 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News