उर्वशी रौतेला ने मुंबई में किराए पर लिया 3BHK अपार्टमेंट, हर महीने चुकाएंगी इतने लाख का रेंट
Thursday, Dec 19, 2024-09:07 AM (IST)
मुंबई. बी-टाउन इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना उर्वशी रौतेला अपने लुक्स को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं, साथ ही वो अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह अपने शौक और फैशन पर खुलकर पैसा खर्च करती हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि उर्वशी रौतेला 3 BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया है और इसके लिए वह हर महीने लाखों की कीमत अदा करेंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने मुंबई में 3600 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट किराया पर लिया है। उन्होंने ये अपार्टमेंट तीन महीने के लिए विले पार्ले वेस्ट में लिया है। रेंट एग्रीमेंट के हिसाब से जनवरी 2025 से मार्च 2025 के लिए ये अपार्टमेंट लिया गया है।
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ये एग्रीमेंट 16 दिसंबर को रजिस्टर्ड हुआ है। इस फ्लैट में दो रिजर्व ओपन कार पार्किंग हैं। इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 19.50 लाख रुपये की इंटरेस्ट फ्री सिक्योरिटी डिपोजिट करवाई है।
बात करें उर्वशी के काम की तो एक्ट्रेस को आखिरी बार जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी और घुसपैठिया जैसी फिल्मों में देखा गया था। अब उनके पास ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल, कसूर 2 और NBK 109 जैसे अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं।