4 महीने बाद रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड संग श्रद्धा का हुआ पैचअप! Rahul Mody के साथ वड़ा पाव डेट पर निकली शक्ति कपूर की लाडली

Friday, Dec 13, 2024-11:41 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बीते कई समय से शक्ति कपूर की लाडली का नाम राइटर राहुल मोदी संग जुड़ रहा है हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरों भी सामने आई थीं। लेकिन अब दोनों ने एक तस्वीर के जरिए दोबारा अटेंशन बटोर ली है।

PunjabKesari

हाल ही में श्रद्धा ने फैंस के साथ एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। तस्वीर  में हसीना राहुल मोदी संग वड़ा पाव डेट एंजाॅय करती दिख रही हैं। वायरल फोटो दोनों के हालिया ब्रेकअप की अफवाहों को भी खारिज करती दिख रही हैं। तस्वीर शेयर कर श्रद्धा ने बताया इस फोटो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने बताया कि राहुल उन्हें पड़ा पाव खिलाने के लिए बाहर लेकर आए हैं। 

PunjabKesari

 

श्रद्धा ने मुंबई के फेमस स्नैक वड़ा पाव को पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। इस फोटो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- 'क्या मैं आपको हमेशा वड़ा पाव लेने के लिए धमका सकती हूं।' इसके साथ राहुल मोदी को टैग किया। उन्होंने किशोर कुमार के क्लासिक गाने ये वादा रहा के साथ पोस्ट को शेयर किया है।


पहले दावा किया जा रहा था कि अगस्त 2024 में श्रद्धा और राहुल का ब्रेकअप हो गया था। उस समय अफवाहों में दावा किया गया था कि श्रद्धा ने राहुल और उसके दोस्तों को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है हालांकि राहुल ने उन्हें फॉलो करना जारी रखा।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News