नाना पाटेकर ने की अपनी फिल्म के बारे में बात, कहा ''वनवास की कहानी हर घर की कहानी है''

Friday, Dec 06, 2024-03:20 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद, डायरेक्टर अनिल शर्मा अब अपनी नई फिल्म वनवास के साथ एक और इमोशनल और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल्स में हैं, और यह रामायण की कहानी को एक नए और आधुनिक रूप दिखाने का वादा करती है। अनिल शर्मा की कहानी सुनाने और ड्रामा के साथ इमोशन को जोड़ने की खासियत को देखते हुए, इस तरह से वनवास भी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के लिए तैयार है।

वनवास का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया गया है, जिससे दर्शकों में काफी उत्साह बढ़ गया है। गदर: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों के लिए जाने जानें वाले अनिल शर्मा ने इस इमोशनल ड्रामा को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने के साथ ही लिखा भी है, जो परिवार, बलिदान और रिश्तों की उन सीमाओं को दिखाएगा जो खून के रिश्तों से भी बढ़कर हैं।

एक इंटरव्यू में, फिल्म वनवास में लीड रोल निभा रहे नाना पाटेकर ने इस मूवी के बारे में बात की। इस लेजेंडरी एक्टर ने कहा, "जब भी मैं कोई फिल्म देखने जाता हूं, खासकर स्कूल के दिनों में, अगर मुझे स्क्रीन पर दिख रहे किरदारों से जुड़ाव महसूस होता है, तो वो फिल्म पर्सनल लगने लगती है। ऐसा लगता है जैसे वो कहानी हमारे साथ है। इसी तरह की फिल्म वनवास है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह जुड़ाव इतना गहरा होगा कि ये हर घर की कहानी लगने लगेगी। जब मैंने पहली बार ये कहानी सुनी, तो मुझे बहुत अंदर से छू गई। एक आम इंसान के तौर पर, ये मुझे बहुत पसंद आई। इसमें कुछ खास नहीं है, बस अपनी पुरानी यादों को याद करने और उन्हें जिंदगी में लाने की ज़रूरत है।"

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि वनवास उनके लिए एक बहुत ही परिजन प्रोजेक्ट है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवारिक रिश्तों की जटिलताओं पर आधारित है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इन इमोशन्स की खोज ही उनकी कहानी कहने की शैली का अहम हिस्सा है।

डायरेक्टर ने कहा, "यह फिल्म उन इमोशंस को दिखाती है, जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर छिपा कर रखते हैं। ये सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि परिवार, सम्मान और अपनापन की असली समझ की एक यात्रा है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष, सिमरत, और राजपाल यादव ने अपने किरदारों में बेमिसाल गहराई और सच्चाई डाली है। मैं दर्शकों द्वारा सिल्वर स्क्रीन पर इन परफॉर्मेंस देखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"

अनिल शर्मा द्वारा लिखी, प्रोड्यूस की और डायरेक्ट की गई फिल्म वनवास 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल्स में हैं।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News