मां बनी एक्ट्रेस नन्हे मेहमान को हॉस्पिटल से लेकर गई घर, तस्वीरों में देखें बच्चे की पहली झलक
Friday, Dec 01, 2017-09:49 AM (IST)

मुंबई: उर्वशी शर्मा और सचिन जोशी हाल ही में एक बेबी ब्वॉय के पेरेंट बने हैं, जिसका नाम शिवांश रखा है। आज (30 नवम्बर) जब ये अपने नन्हे मेहमान को घर लेकर आ रहे थे तो फोटोग्राफर्स ने इन्हें विद फैमिली क्लिक किया।
इस दौरान उर्वशी-सचिन के साथ उनका लिटिल बेबी और चार साल की बेटी समायरा भी थी। इस दौरान इनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। बता दें कि उर्वशी ने 26 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है।
वैसे तो इन्हें डिलिवरी डेट दिसंबर की दी गई थी लेकिन मंथ की शुरुआत में ही ये मां बन गईं। उनके हसबैंड ने ही इस न्यूज को कंफर्म करते हुए बताया, "मेरी पत्नी और बेटा दोनों की स्वस्थ्य हैं।"
बता दें कि उर्वशी को अब रैना जोशी के नाम से जाना जाता है। एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी से साल 2012 में शादी करने के बाद इन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
इन्होंने अब्बास-मस्तान की फिल्म 'नकाब'(2007) से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन इनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं था।