शादी कर लो, बुड्ढी हो रही... 38 वर्षीय जरीन खान को यूजर ने मारा ताना तो एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, बोलीं- बाद में जवान हो जाउंगी क्या

Sunday, Jul 27, 2025-12:43 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जरीन खान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इन दिनों अपने काम से ज्यादा बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में जब एक ट्रोलर ने जरीन खान को शादी न करने को लेकर ताना मारा तो एक्ट्रेस भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने भी करारा जवाब देकर ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। 

 

 

दरअसल, हाल ही में एक ट्रोलर ने 38 वर्षीय जरीन खान को कहा था, 'शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो।' इस पर एक्ट्रेस ने बड़े ही स्मार्ट तरीके से जवाब दिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा- हाल ही में मैंने अपने पोस्ट पर कमेंट्स पढ़े। उन्होंने एक ऐसा कमेंट देखा है जो बाकियों से ज्यादा खास है, जो बहुत ज्यादा स्टैंड आउट किया- 'शादी कर लो बुड्ढी हो रही हो।' तो क्या शादी करने के बाद मैं फिर से जवान हो जाऊंगी? इसका क्या मतलब है?' 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan)


जरीन यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि कैसे शादी को अक्सर जिंदगी की हर समस्या का हल मान लिया जाता है, खासकर भारतीय समाज में। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह मानसिकता सिर्फ हमारे देश में ही है या यह एक पूरी दुनिया की समस्या है, लेकिन किसी न किसी तरह शादी ही हर चीज का अंतिम समाधान लगती है। और क्यों, खासकर महिलाओं के लिए, अविवाहित होना एक ऐसी समस्या मानी जाती है जिसका समाधान जरूरी है।'


जरीन ने समझाया-अगर कोई जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं कर रहा है, तो परिवार का एक ही उपाय होता है: 'उनकी शादी कर दो।' मतलब, ये कैसा समाधान है? एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी भी नहीं उठा सकता - क्या आप उस झंझट में एक और को शामिल करना चाहेंगे? फिर वो न सिर्फ अपनी जिंदगी बर्बाद करेगा, बल्कि दूसरे की भी। इसलिए मुझे नहीं लगता कि ये कारगर होगा।'


शादी को चमत्कारी इलाज मानने के तरीके पर जरीन ने सवाल पूछा, 'क्या शादी कोई जादू है? जैसे शादी होते ही सब ठीक हो जाएगा? क्योंकि आजकल मैं जो देखती हूं, ज्यादातर शादियां 2-3 महीने से ज्यादा नहीं टिकतीं। इसलिए नहीं, मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि शादी हर समस्या का हल है।'

वर्कफ्रंट
बता दें, जरीन खान ने 2010 में सलमान खान की पीरियड ड्रामा फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News