'मर्दानी' के गोपी पुथरन की क्राइम थ्रिलर के साथ OTT की शुरुआत करेंगी वाणी कपूर

Tuesday, Jan 31, 2023-05:10 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड डीवा वाणी कपूर अपना OTT डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस को वॉर, बेफिक्रे, शमशेरा, चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में देखा गया है, अब, वह 'मर्दानी' के गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यश राज फिल्म्स की सीरियस क्राइम थ्रिलर में डिजिटल स्पेस की खोज करती नज़र आएंगी। मल्टी-सीजन शो यशराज फिल्म्स के ओटीटी स्लेट का हिस्सा होगा, जिसे YRF एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनाया जा रहा है। YRF के पास 'द रेलवे मेन' भी है, जो भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है।

वाणी केवल उन प्रोजेक्टस की तलाश में हैं जहां वह फैंस के दिलों में जगह बना सके और फैंस उनके किरदार को हमेशा याद रखें।


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News