''बॉक्स ऑफिस पर सफल होना हमेशा एक अद्भुत अनुभव'': वाणी कपूर

Monday, May 05, 2025-03:29 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वाणी कपूर अपनी नई फिल्म ‘रेड 2’ की ज़बरदस्त सफलता से बेहद खुश हैं, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म को दर्शकों से चारों ओर से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और महज़ 4 दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर हिट बन चुकी है।

एक एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड में ‘रेड 2’ ने 70.75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है और फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।

इस बड़ी सफलता पर वाणी ने कहा, “बॉक्स ऑफिस पर सफल होना हमेशा एक अद्भुत और अवास्तविक-सा अनुभव होता है। ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना, जो दर्शकों से जुड़ती है, मेरे लिए गर्व की बात है। ‘रेड 2’ को मिल रही प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है और मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बेहद आभारी हूं।'

वाणी कपूर की परफॉर्मेंस को फिल्म में सभी ओर से सराहना मिल रही है, और एक क्रिटिकली और कमर्शियल हिट का हिस्सा बनकर वह खुद को विनम्र महसूस कर रही हैं।

वाणी ने आगे कहा, “फिल्म की कहानी बेहद प्रभावशाली है। राज कुमार गुप्ता सर के दूरदर्शी निर्देशन में काम करना मेरे लिए एक समृद्ध अनुभव रहा। मीडिया, समीक्षकों और दर्शकों से जो सराहना मुझे मिली है, उसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा,“अजय सर और राज कुमार गुप्ता सर के साथ काम करना एक कलाकार के रूप में मुझे निखारने वाला अनुभव रहा। ‘रेड 2’ की सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। हर वह प्रोजेक्ट जो दर्शकों के साथ जुड़ता है, मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।”


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News