वरुण धवन ने पूरी की ''बॉर्डर 2'' की शूटिंग, सेट पर केक काटकर मनाया जश्न
Wednesday, Aug 06, 2025-03:43 PM (IST)

मुंबई. वरुण धवन, जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। वहीं, अब हाल ही में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। यह जानकारी खुद फिल्म के निर्माताओं ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। वरुण की शूटिंग खत्म होने के बाद सेट से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
कुछ दिन पहले वरुण धवन की स्वर्ण मंदिर से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जहां वे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद अब फिल्म के रैप-अप शेड्यूल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वरुण अपने को-स्टार्स और टीम के साथ शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
सेट पर केक काटते दिखे वरुण
शूटिंग के आखिरी दिन का माहौल बेहद भावुक और उत्साहजनक था। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वरुण धवन ने निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार, और अपनी को-एक्ट्रेस मेधा राणा के साथ मिलकर केक काटा और इस खास पल को सेलिब्रेट किया।
इस जश्न की तस्वीरें शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- “वरुण धवन ने 'बॉर्डर 2' के लिए अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस मौके पर उन्होंने को-स्टार मेधा राणा, निर्माता भूषण कुमार, सह-निर्माता शिवचन और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ सेट पर एक दिल को छू लेने वाला जश्न मनाया।”
'बॉर्डर 2' – एक वीरता भरी गाथा
'बॉर्डर 2' एक युद्ध आधारित फिल्म है, जो देशभक्ति, बलिदान और वीरता के मूल्यों को दर्शाती है। यह फिल्म 1997 में आई जेपी दत्ता की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' की विरासत को आगे बढ़ाएगी। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।