''बेबी जॉन'' की रिलीज से पहले महाकाल की भक्ति में लीन दिखे वरुण धवन, कीर्ति-वामिका और एटली के साथ की भस्म आरती

Tuesday, Dec 24, 2024-12:46 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन इस समय अपनी अपकिंग फिल्म 'बेबी जाॅन' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की सफलता के लिए मंगलवार को वरुण धवन बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कीर्ति सुरेश,वामिका गब्बी और एटली थे।  इस दौरान बेबी जॉन स्टार्स ने पूरी टीम के साथ भस्म आरती में हिस्सा लिया जिसकी तस्वीरें और वीडियोज मीडिया पर वायरल हो रही है।

PunjabKesari

 

एक्टर और फिल्म की टीम निर्देशक एटली के साथ बाबा के दरबार में बैठी नजर आई। टीम महाकाल के भस्म आरती में भी शामिल हुई.।फिल्म की सफलता के लिए महाकाल के दर पहुंची टीम ने आरती के दौरान माथे पर भस्म लगाया और जल ग्रहण किया। टीम हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आई।

PunjabKesari


बता दें कि 'बेबी जॉन' में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। कलीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PunjabKesari

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News