''संस्कारी बॉय'' बन छाए Varun Dhawan, एयरपोर्ट पर शेखर कपूर को देखते ही एक्टर ने छुए पैर
Wednesday, Feb 12, 2025-01:07 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_07_291815260varundhawan.jpg)
'संस्कारी बॉय' बन छाए Varun Dhawan, एयरपोर्ट पर शेखर कपूर को देखते ही एक्टर ने छुए पैर
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बना ली। एक्टर हाल ही में बेबी जॉन में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं कर पाई लेकिन वरुण धवन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।
वहीं अब वरुण मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां वह संस्कारी बाॅय बन छा गए। दरअसल, वरुण को एयरपोर्ट पर फिल्म मेकर शेखर कपूर भी मिल गए।
दिग्गज निर्देशक को देखते ही वरुण ने संस्कारी बॉय की तरह फौरन उनके पैर छुए। शेखर कपूर ने भी वरुण के सिर पर हाथ रखकर एक्टर को आशीर्वाद दिया।
लुक की बात करें तो वरुण एयरपोर्ट पर डैशिंग अवतार में दिखे। वरुण इस दौरान बड़ी मूंछों में दिखे। एक्टर ने ब्लैक गॉग्लस भी लगाए हुए थे। फैंस वरुण की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
अपकमिंग प्रौजेक्ट्स की बात करें तो वरुण के पास बॉर्डर 2, भेड़िया 2, है जवानी तो इश्क होना है, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्में हैं।