क्या टीवी एक्टर Shaheer Sheikh ने कर ली दूसरी शादी? मंडप में सहरा पहने दिखे एक्टर
Sunday, Feb 02, 2025-11:44 AM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : शाहीर शेख, जो टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं, हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर चर्चा में आए हैं।
शाहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह दूल्हे के जोड़े में मंडप में अपनी दुल्हन का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है।
तस्वीरों में शाहीर शेख शेरवानी पहने हुए और सिर पर सहरा लगाए हुए दिख रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है।
इस पर उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के लोग काफी हैरान हो गए हैं। एक यूजर ने तो कमेंट किया कि, 'मुझे लगा तुमने दूसरी शादी कर ली।'
वहीं, एक्ट्रेस हिना खान ने इन तस्वीरों पर तालियों वाली इमोजी पोस्ट की।
असल में, ये तस्वीरें शाहीर शेख और बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के एक ज्वेलरी ब्रांड के शूट की हैं। अदिति राव हैदरी ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना हुआ था और शाहीर उनके साथ दुल्हे की भूमिका में थे। दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आई।
यह भी बताना जरूरी है कि शाहीर शेख का इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत पॉपुलर है और उन्हें 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।