चिंरजीवी परिवार में गूंजेगी किलकारी:पापा बनने वाले हैं राम चरण के भाई, पत्नी संग प्यारी सी तस्वीर शेयर कर सुनाई Good News

Tuesday, May 06, 2025-02:57 PM (IST)

मुंबई:मेट गाला 2025 में बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने पहली बार बेबी बंप फ्लाॅन्ट किया।  कियारा के अलावा हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने भी मेट गाला में अपनी थर्ड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। वहीं अब साउथ इंडस्ट्री से भी गुड न्यूज आई है। जी हां, साउथ फिल्म जगत के एक बड़े परिवार में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।

PunjabKesari

 साउथ एक्टर चिंरजीवी के परिवार में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है, उनका भतीजा और एक्टर वरुण तेज और उनकी वाइफ लावण्या त्रिपाठी ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। जी हां, साउथ सुपरस्टार राम चरण के भाई और साउथ एक्टर वरुण तेज पापा बनने वाले हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Varun Tej Konidela (@varunkonidela7)

 

साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज के साथ इंस्टाग्राम पर एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की है जिसमें कपल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है। उनके हाथ में छोटे से जूते नजर आ रहे हैं। इस क्यूट फोटो के साथ कैप्शन में लिखा-'लाइफ का अब तक का सबसे खूबसूरत रोल…जल्द ही आ रहा है।' कपल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कपल को फिल्म स्टार्स के साथ-साथ फैंस भी बधाई दे रहे हैं। 

नवंबर, 2023 में लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने ड्रीमी वेडिंग की थी और उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News