''तारीफां'' के बाद वीरे दी वेडिंग का दूसरा गाना रिलीज, भांगड़ा करती नजर आईं कुड़ियां

Thursday, May 10, 2018-02:10 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ गर्ल गैंग की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का ट्रेलर और एक गाना 'तारीफां' लॉन्च हो चुका है और उसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला है। बादशाह की आवाज में गाया ये गाना इन दिनों शादी पार्टियों में खूब धूम मचा रहा है। हाल ही में अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। गाने के बोल हैं 'भागंड़ा ता सजदा...'। 

 

 

बता दें कि गाने का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें चारों हिरोइनों कमाल लग रही हैं। पहले पोस्टर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना कितना रॉकिंग हो सकता है। रिलीज से पहले ही फैंस गाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसमें चारों सहेलियां सोनम, करीना, शिखा और स्वरा भागंड़ा करती नजर आने वाली हैं।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News