फिल्म जगत में शोक की लहर, 39 साल की उम्र में कॉमेडियन वेणु माधव का निधन

Wednesday, Sep 25, 2019-07:31 PM (IST)

मुंबईः तेलुगू फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन हो गया है। उनके परिवार और डॉक्टर्स ने इस खबर की पुष्टि की है। वेणु ने आज दोपहर 12:20 बजे अंतिम सांस ली है। वेणु माधव की सिकंदराबाद के एक अस्पताल में डेथ हुई। वेणु की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वो पिछले कुछ समय से लिवर संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे।
PunjabKesari
हॉस्पिटल में उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही थी। और उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें सूत्रों के हवाले से खबर है कि वेणु अपने इलाज के लिए पिछले दो हफ्ते से हॉस्पिटल में भर्ती थे। बीते रविवार यानी 22 सितंबर को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। लेकिन 24 सितंबर की दोपहर उनकी हालत एक बार फिर से बिगड़ गई। और उन्हें दोबारा हॉस्पिटलाइज़ करना पड़ा। डॉक्टरों का कहना था कि वेणु का लिवर ट्रांस्प्लांट करना पड़ेगी। लेकिन इससे पहले कि उनका ट्रांसप्लांटेशन प्रोसेस शरू किया जाता, वो गुज़र गए। 

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News