जन्म लेते ही इतने करोड़ की दौलत का वारिस बन गया विक्की और कैटरीना का बेटा, जानकर उड़ जाएंगे होश

Friday, Nov 07, 2025-03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। कपल ने इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट में बताया कि उनका घर बेटे ने जन्म लिया है। इस खुशी के मौके पर दोनों खुद को बेहद ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं।

बेटा बना करोड़ों का वारिस

विक्की और कैटरीना बॉलीवुड के सबसे ग्लैमरस और सफल कपल में से हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की की संपत्ति लगभग ₹41 करोड़ है, जबकि कैटरीना की संपत्ति ₹224 करोड़ आंकी गई है। यानी उनका बेटा जन्म के साथ ही ₹265 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का वारिस बन गया।

विक्की कौशल की कमाई और करियर

विक्की ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। अब वह टॉप-टियर फीस लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि विक्की ने फिल्मों जैसे छावा, बैड न्यूज और सैम बहादुर के लिए प्रति फिल्म लगभग ₹10 करोड़ चार्ज किए। लगातार बढ़ती फीस और फिल्मों की सफलता उन्हें इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर्स में शामिल करती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

कैटरीना कैफ: बॉलीवुड क्वीन और बिजनेसवुमन

कैटरीना ने फिल्मों और ब्रांड्स के जरिए करोड़ों की कमाई की है। उनकी फिल्मों मैरी क्रिसमस और टाइगर 3 में फीस ₹15-21 करोड़ रही। 2019 में कैट ने अपना ब्यूटी ब्रांड Kay Beauty लॉन्च किया, जिसने सिर्फ तीन साल में सालाना GMV में ₹100 करोड़ पार कर लिया। 2025 तक इस ब्रांड का रेवेन्यू लगभग ₹240 करोड़ तक पहुंच चुका है।

प्रॉपर्टीज और लग्जरी कार कलेक्शन

कैटरीना के पास मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें बांद्रा में 3-BHK (₹8.2 करोड़), लोखंडवाला में प्रीमियम प्रॉपर्टी (₹17 करोड़) और लंदन में बंगला (₹7 करोड़) शामिल हैं। वहीं, विक्की के पास भी परिवार की पुरानी प्रॉपर्टीज हैं। इस कपल के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन भी है। इनके गैरेज में दो रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज GLE, ऑडी Q7 और BMW 5GT जैसी कारें मौजूद हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News