मनमर्जियां में मुझे जुनूनी रूप दिखाने का मौका मिला : विक्की कौशल
Sunday, Sep 09, 2018-01:31 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म 'मनमर्जियां' में अमृतसर के डीजे का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि-'मनमर्जियां' में अपना किरदार निभाते समय मुझे अपना जुनूनी रूप दिखाने का मौका मिला, जो स्फूर्तिवान, रंगीन, बिना ज्यादा सोचे काम कर देने वाला है। वह आजाद है। मुझे वास्तविक जीवन मुश्किल से अपने बालों को नीले रंग में रंगने और ऐसे रंगीन कपड़े पहनने और टैटू बनवाने का मौका मिला हो। लेकिन, यह पहलू मेरे अंदर कहीं ना कहीं छिपा था।इसलिए इस किरदार को निभाने से मुझे खुद को आजाद करने का मौका मिला।'
पिछले नौ महीनों में विक्की की चार फिल्में 'लव पर स्क्वायर फुट', 'राजी', 'लस्ट स्टोरीज' और 'संजू' रिलीज हो चुकी हैं। हर फिल्म में बिल्कुल अलग किरदार निभा कर उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है। किस किरदार को निभाते समय सबसे ज्यादा मजा आया, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "चाहे 'राजी' में मेरा इकबाल का किरदार हो, या 'संजू' में कमली का, मैं उनकी तरह पति और दोस्त बनना चाहूंगा। वहीं दूसरी तरफ 'लस्ट स्टोरीज' में पारस का किरदार थोड़ा चुनौतीपूर्ण था।"
बता दें कि अनुराग ने 'मनमर्जियां' का निर्देशन किया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू भी हैं।