कई हिट फिल्में देने के बाद विक्की कौशल ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

Monday, Jan 07, 2019-10:53 AM (IST)

मुंबईः ‘‘राजी’’, ‘‘संजू’’, ‘‘मनर्मिजयाँ’’ और नेटफ्लिक्स की ‘‘लस्ट स्टोरीज’’ और ‘‘लव पर स्क्वायर फुट’’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 30 वर्षीय एक्टर विक्की कौशल ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एक कलाकार के रूप में उनका उद्देश्य खुद के किरदार को दोहराना नहीं है।

विक्की ने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र प्रयास दर्शकों को आश्चर्यचकित करना है। मैं उस किरदार के प्रति ईमानदार रहना चाहता हूं, जिसे मैं निभाता हूं। मैंने अभी शुरू किया है, मैं गिर सकता हूं, उठ सकता हूं, फिर गिरूंगा और फिर उठूंगा और ऐसा होता रहेगा। लेकिन मैं कोशिश करना बंद नहीं करूंगा।’’

बता दें कि अभिनेता ने इस साल एक बहुमुखी कलाकार के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई और उन्हें लगता है कि उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला है। विक्की अब अगली बार फिल्म ‘‘उरी: द र्सिजकल स्ट्राइक’’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।साल 2018 में एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने के साथ ही विक्की कौशल अपने छोटे से करियर में भले ही सबसे व्यस्त अभिनेताओं में शुमार हो गए हैं, लेकिन उनका कहना है कि सफलता और विफलता तो साथ-साथ चलती रहती है।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News