पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए रोया समय रैना का दिल, रातभर नहीं आई नींद, शेयर किया दिल चीर देने वाला पोस्ट
Thursday, Apr 24, 2025-10:23 AM (IST)

मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले से देशवासी काफी सहमे हुए हैं। इस हमले में करीब 28 लोग मारे गए और कई घायल हैं। वहां से सामने आए रोते-कुरलाते पीड़ित लोगों के वीडियो वाकई दिल तोड़ देने वाले हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले पर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं और आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच कश्मीरी पंडित और कॉमेडियन समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद उनकी रातों की नींद उड़ गई है।
समय रैना ने अपने पोस्ट में रिवील किया था कि इस अटैक के बाद वो रातभर सो नहीं पाए। इसके बाद अब कॉमेडियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘आज, हम दुखी हैं। आज अपने आंसुओं को खुलकर गिरने दो। उन्हें उस करुणा की भूमि पर सींचने दीजिए, जिसकी हमें अत्यंत जरूरत है। दुखी लोगों के साथ चुपचाप खड़े रहें, टूटे दिल वाले लोगों के साथ चुपचाप बैठें। मौजूद रहें- जोर से नहीं, बल्कि सच में क्योंकि जब एक जान जाती है, तो दुनिया एक को नहीं खोती, बल्कि ये बहुतों को खो देती है। एक भाई चला गया और उसके साथ, एक बेटा। एक पति, एक दोस्त, एक आवाज जिसने एक बार कहा था, ‘मैं यहां हूं।’ एक हाथ जो कभी बिना किसी कारण के आपका हाथ थामता था।’
समय रैना ने आगे लिखा, ‘एक इंसान कभी भी सिर्फ एक इंसान नहीं होता। एक को मारना अनेकों को नष्ट करना है। आइए इसे स्पष्ट रूप से कहें- जिन्होंने निर्दोषों पर बंदूक उठाई वो कायर हैं। हम आतंकित नहीं हैं, हम सिर्फ शोक मना रहे हैं। हम न्याय मांगेंगे। हम हर संभव प्रयास करेंगे। हम हर नाम याद रखेंगे, लेकिन आज हम शोक मनाएंगे।’