तृषा कृष्णन का एक्स अकाउंट हैक, ‘विदामुयार्ची’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस को किया सतर्क
Wednesday, Feb 12, 2025-10:47 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_17_068910550trisha-s.jpg)
मुंबई. एक्ट्रेस तृषा कृष्णन साउथ इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में तृषा कृष्णन को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। उनका X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
तृषा कृष्णन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरा X अकाउंट हैक हो गया है। जो भी पोस्ट किया गया है, वह मेरा नहीं है। कृपया ध्यान रखें और जब तक यह ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए धन्यवाद।"
इस पोस्ट के जरिए तृषा ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को सतर्क किया कि उनकी ओर से किया गया कोई भी पोस्ट अब तक उनके अकाउंट पर नहीं किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स से सहयोग की अपील भी की, ताकि उनका अकाउंट जल्द से जल्द रिकवर किया जा सके।
बता दें, हैकर्स ने तृषा के X अकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें क्रिप्टो करेंसी लाइव की जानकारी दी गई थी। यह पोस्ट एक्ट्रेस से संबंधित नहीं था और साफ तौर पर इसका मकसद उनके अकाउंट के जरिए लोगों को धोखा देना था।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी सेलिब्रेटी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ हो। इससे पहले अर्जुन रामपाल और जावेद अख्तर जैसे स्टार्स को हैकर्स अपना निशाना बना चुके हैं।
वर्कफ्रंट पर, तृषा कृष्णन की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘विदामुयार्ची’ काफी चर्चा विषय बनी हुई है। इस फिल्म में तृषा ने सुपरस्टार अजित कुमार के साथ अहम भूमिका निभाई है। तृषा ने फिल्म में अजित के किरदार 'कायल अर्जुन' की पत्नी का रोल अदा किया है। यह फिल्म 6 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।