Bollywood Top 10: जाट स्टारर रणदीप हुड्डा-सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR, लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम और फोन नंबर हैक
Friday, Apr 18, 2025-05:03 PM (IST)

मुंबई. एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म जाट में सनी देओल और विनीत कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनकी इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पंजाब के जालंधर के लोगों ने फिल्ममेकर और इसके स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैक हो गया है। इतना ही नहीं, उनका पर्सनल फोन नंबर भी हैक हो गया है। ऐसे में एक्ट्रेस ने बारे में फैंस को आगाह करते हुए मदद की गुहार लगाई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
'बिग बॉस 13 'फेम आसिम रियाज अक्सर ही खबरों में बने रहे हैं। हालांकि ये खबरें उनके प्रोजैक्ट्स से जुड़ी कम और लड़ाई झगड़ों की ज्यादा होती है। वहीं अब खबर आ रही हैं कि आसिम रियाज को रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उनकी जज रूबीना दिलाइक और अभिषेक मल्हान से तीखी बहस हो गई। गुरुवार (17 अप्रैल) को हुई झड़प कथित तौर पर इतनी बढ़ गई कि प्रोडक्शन टीम को शूटिंग बंद करनी पड़ी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अजीबोगरीब दावाको लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उत्तराखंड में उनका एक मंदिर है। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान उर्वशी ने दावा किया कि उत्तराखंड में उनका एक मंदिर है, जो बद्रीनाथ मंदिर के बगल में है। उन्होंने कहा- 'अगर कोई बद्रीनाथ जाता है तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है।' वहीं जब जब होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने पूछा कि क्या लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए ‘उर्वशी मंदिर’ जाते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा- 'अब मंदिर है तो वो ही करेंगे।' जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग उनसे आशीर्वाद मांगते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'ऐसे चिल्ला चिल्ला के कौन बोलता है।' उर्वशी ने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स भी उनसे प्रार्थना करते हैं और उनकी फोटो पर माला चढ़ाते हैं।
ब्रेकअप के बाद फिर प्यार में तारा सुतारिया, रैपर बादशाह को कर रहीं डेट!शिल्पा शेट्टी ने खोली पोल
बाॅलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर तारा सुतारिया अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, इस बार रैपर बादशाह के साथ उनके लिंकअप के रूमर्स फैल गए हैं। ये अफवाहें तब शुरू हुई जब शिल्पा शेट्टी ने एक रियलिटी शो में तारा और बादशाह के कथित रिश्ते के बारे में एक बड़ा हिंट दिया। उन्होंने तारा का नाम लेकर बादशाह को मज़ाकिया अंदाज़ में चिढ़ाया जिससे वह शरमा गए और अटकलों को हवा मिल गई।
जाट स्टारर रणदीप हुड्डा-सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR, प्रभु यीशु मसीह के सलीब पर चढ़ने वाले सीन को लेकर मचा बवाल
एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जाट को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह सुपरस्टार सनी देओल और विनीत कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनकी इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पंजाब के जालंधर के लोगों ने फिल्ममेकर और इसके स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम अकाउंट और फोन नंबर हैक, मदद की गुहार लगाते हुए बोलीं एक्ट्रेस- ‘ये बहुत डरावना है’
आजकल सोशल मीडिया के जमाने में जहां टैक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई हैं, वहीं साइबर क्राइम और हैकिंग के केस भी काफी बढ़ गए हैं। टेक्नोलॉजी के मिसयूज से सेलिब्रिटीज भी बच नहीं पाए हैं। अब हाल ही में इस झांसे में एक जानी मानी एक्ट्रेस भी आ गई हैं। एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैक हो गया है। इतना ही नहीं, उनका पर्सनल फोन नंबर भी हैक हो गया है। ऐसे में एक्ट्रेस ने बारे में फैंस को आगाह करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
एक्ट्रेस अभिनया ने 15 साल की प्रेम कहानी को दिया अंजाम, बॉयफ्रेंड सनी वर्मा के साथ पारंपरिक तरीके से की शादी
एक्ट्रेस अभिनया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सनी वर्मा के साथ 16 अप्रैल 2025 को शानदार तरीके से पारंपरिक वेडिंग की। यह शादी न सिर्फ एक पारंपरिक रस्म थी, बल्कि 15 साल की साथ बिताई गई उनकी प्रेम कहानी का खूबसूरत उत्सव भी था। परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में यह आयोजन बेहद खास और यादगार बन गया।
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति के खिलाफ फतवा जारी, मुस्लिमों से की एक्टर से दूरी बनाने की अपील
मुंबई.
साउथ सुपरस्टार विजय थलपति ने माह-ए-रमजान में 9 मार्च को इफ्तार पार्टी रखी थी थी। इस दौरान उन्होंने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया, बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा था। इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। एक तरफ जहां कई लोगों ने विजय के इस कदम की तारीफ की। वहीं, दूसरी ओर कइयों ने उनकी आलोचना भी की। इन सबके बीच अब हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दारुल इफ्ता के चीफ मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने विजय थलापति के खिलाफ फतवा किया है।
सिर्फ शहर बदला है, काम नहीं छोड़ा, फिल्म मेकिंग छोड़ने की अफवाहों पर भड़के अनुराग कश्यप
हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड से तंग आकर मुंबई छोड़ दिया था। उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया था। उनके मुंबई छोड़ने के बाद कयास लगाने लगे कि अनुराग ने फिल्म मेकिंग को हमेशा के लिए छोड़ दिया। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की अफवाहों पर भड़ास निकालते हुए अनुराग कश्यप ने हाल ही में इन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दवाओं की मदद से वजन घटाने की अफवाहों पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई शॉर्टकट नहीं अपनाया, सख्त डाइट फॉलो की
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर हाल ही में अपने बदले हुए लुक को लेकर चर्चा में आए थे। कई सार्वजनिक कार्यक्रमों और वीडियो में उन्हें दुबला-पतला देख अटकलें लगाई जाने लगीं कि उन्होंने ओजेम्पिक जैसी दवाओं की मदद से वजन घटाया है। इन सब तमाम अफवाहों के बीच अब हाल ही में करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की वजह बताई है।
ब्लॉगिंग की दुनिया में अमिताभ बच्चन ने पूरे किए 17 साल, बोले- "इस ब्लॉग में आत्मा है और वो आप सब हो"
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न केवल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं, बल्कि वो एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर खुद को समय के साथ अपडेट रखा है। जहाँ एक ओर उनके फिल्मी किरदारों ने लाखों दिलों पर राज किया है, वहीं दूसरी ओर उनके ब्लॉग भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने टम्बलर पर ब्लॉगिंग के 17 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर उन्होंने फिर से एक खास ब्लॉग लिखा है।