राहुल मोदी संग श्रद्धा कपूर का चुपके से वीडियो कैप्चर करने पर एयरहोस्टेस पर भड़की रवीना टंडन, कहा-यह निजता का उल्लंघन है
Tuesday, Jul 08, 2025-10:43 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उनका कई बार फिल्म राइटर राहुल मोदी संग नाम जुड़ चुका है। हालांकि, राहुल संग अपने रिलेशनशिप को श्रद्धा ने कभी कंफर्म नहीं किया। इसी बीच, हाल ही में एयरहोस्टेस ने प्लेन के अंदर से राहुल और श्रद्धा का वीडियो कैप्चर कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो लोगों के बीच खूब वायरल हो गया। वहीं, जैसे ही दोनों के वीडियो को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने देखा तो उन्होंने एयरहोस्टेस की वाट लगा दी। वो सोशल मीडिया के जरिए इस हरकत पर अपना गुस्सा निकालती नजर आईं।
एयरहोस्टेस द्वारा शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वो अपना चेहरा दिखाती हैं और फिर एक साथ बैठे श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को दिखाती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड राहुल को फोन में कुछ दिखाती हुई नजर आईं। दोनों व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में ट्विनिंग कर रहे हैं। हालांकि, दोनों इस बात से बेखबर थे कि उन्हें कोई रिकॉर्ड कर रहा है।
श्रद्धा कपूर और राहुल को चुपके से शूट करने पर रवीना टंडन भड़क गई और उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा-"यह निजता का उल्लंघन है। क्रू मेंबर्स को ऐसा करने से पहले अच्छे तरीके से पता होना चाहिए कि सहमति लेनी होगी। क्रू मेंबर्स से ऐसा करने की उम्मीद नहीं की जाती है।"
बता दें, राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर के डेटिंग की खबरें पिछले 2 साल से आ रही हैं। हालांकि, वो बात अलग है दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों को अक्सर कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है।