फोटोज शेयर कर क्लीवेज दिखाती नजर आईं "चकदे इंडिया" की ये हसीना, लगाया बोल्डनैस का तड़का

Wednesday, Sep 20, 2017-03:01 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ख़ान की शानदार फिल्म "चकदे इंडिया" में कप्तान की भूमिका निभाने वाली विद्या इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इन दिनों विद्या ने फैंस को  दीवाना बना रखा हैं।

PunjabKesari

दरअसल, वह अपने योग मूव्स की हॉट तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर लगातार अपलोड करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने तनाव से भरे इस दौर में दिमाग और शरीर को राहत देने के लिए योग एक महत्वपूर्ण माध्यम बना लिया है।

PunjabKesari

योग को लेकर लोगों की पसंद का आदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं कि विद्या के फॉलोअर्स रोज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उनको इंस्टा पर 201,000 लोग फॉलो करते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि चकदे के अलावा विद्या 1920, माशूक और किडनैप जैसी फिल्मों में भी नज़र आई। 44 साल की विद्या को शाज़ और मिन के नामों से भी जाना जाता है। विद्या ने दो शादियां की हैं। उनके दूसरे पति संजय से उनकी शादी बरकरार है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News