दरियादिली:बच्चों के भविष्य के लिए विद्युत जामवाल ने बढ़ाया मदद का हाथ,मार्शल आर्ट एकवीरा कलारीपयट्टू अकादमी को दिए 5 लाख रुपए

Saturday, Jan 29, 2022-03:39 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर किसी ना किसी तरीके से लोगों की मदद करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एकवीरा कलारीपयट्टू अकादमी के बच्चों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्होंने एकवीरा कलारीपयट्टू अकादमी को 5 लाख रुपये की बड़ी धनराशि का योगदान दिया।

PunjabKesari

यह अकादमी कलारीपयट्टू के प्राचीन अनुशासन को सीखने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देने का प्रयास करती है। इस अकादमी के नीलकंदन नाम के एक युवा छात्र ने ट्विटर के जरिए इस बारे में जानकारी दी और मदद के लिए विद्युत जामवाल को धन्यवाद किया।

 नीलकंदन ने लिखा-'यह मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं बेहद आभारी हूँ , कि मुंबई में मैं @VidyutJammwa) से मिला और उन्होंने 5 लाख रुपए का बड़ा योगदान दिया। '

PunjabKesari

कलारीपयट्टू के राजकुमार के रूप में लोकप्रिय नीलकंदन ने अविश्वसनीय कौशल दिखाया है और चुनौतीपूर्ण शारीरिक उपलब्धि हासिल करके वो सोशल मीडिया पर स्टार के रूप में छाए हुए है। विद्युत को अपना आदर्श मानते हुए इस युवा मार्शल कलाकार ने हमारे देश के कई नौजवानों को प्रभावित किया।

PunjabKesari

काम की बात करें तो विद्युत जामवाल पिछले साल ओटीटी पर कई बड़ी फिल्में लेकर आए थे। विद्युत जामवाल जल्द ही फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2- अग्नी परीक्षा में नजर आएंगे। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News