विक्रम भट्ट ने अपनी बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, दीपिका और सामंथा का किया जिक्र

Tuesday, Mar 18, 2025-03:53 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विक्रम भट्ट ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्ट्रेस सामंथा की तरह ही मायोसिटिस जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर भी बात की और सबके पेरेंट्स से अपील की कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें। 


विक्रम भट्ट ने इस गंभीर बीमारी के बारे में खुलकर बात करते हुए यह भी बताया कि वह मानसिक स्वास्थ्य के प्रति दीपिका पादुकोण द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हैं। 
हाल ही में विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा, “दीपिका पादुकोण उन पहली अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की। जब बड़े सितारे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को सार्वजनिक रूप से साझा करते हैं, तो इससे समाज में जागरूकता बढ़ती है और लोग अपनी परेशानियों को लेकर खुलने लगते हैं। इसी तरह, सामंथा रूथ प्रभु ने जब अपनी बीमारी मायोसिटिस के बारे में खुलासा किया, तो इससे कई लोग इस बीमारी को समझ पाए। यह बेहद जरूरी है कि हम अपनी समस्याओं को साझा करें, ताकि दूसरों को भी इससे उबरने की हिम्मत मिले।”


विक्रम भट्ट ने युवाओं में बढ़ती चिंता और अवसाद को लेकर अपनी चिंता जताई और कहा, “आज का युवा सोशल मीडिया पर दिखने वाले चकाचौंध भरे जीवन को अपनी वास्तविकता से तुलना करने लगा है। यह तुलना सिर्फ आर्थिक स्थिति या करियर को लेकर ही नहीं, बल्कि जीवनशैली और रिश्तों तक में होने लगी है। इससे उनमें हीन भावना और असंतोष बढ़ने लगता है, जो आगे चलकर अवसाद और आत्महत्या जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकता है।”

 
विक्रम भट्ट ने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि अगर वे अपने बच्चों में अचानक सुस्ती, अकेलापन, खान-पान और सोने की आदतों में बदलाव देखें, तो उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए और समय पर सही कदम उठाना चाहिए।

क्या है मायोसिटिस?

मायोसिटिस एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) कमजोर हो जाती है और मांसपेशियों पर हमला करने लगती है। इसके कारण मांसपेशियों में सूजन आ जाती है, जिससे चलने-फिरने और सामान्य गतिविधियों में परेशानी होती है।

वहीं, अगर बात करें विक्रम भट्ट के काम की तो वह इस समय अपनी नई थ्रिलर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News