Bollywood Top 10: विक्रांत मैसी छोड़ रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री....पेल्ली कुथुरु की रस्म के लिए सजी शोभिता
Monday, Dec 02, 2024-05:40 PM (IST)
मुंबई: मनोरंजन जगत में साल के आखिरी दिन की पहली तारीख कई बड़ी खबरें लेकर आईं। जहां एक तरफ 1 दिसंबर को विक्रांत मैसी की अचानक रिटायरमेंट की घोषणा ने फैंस को दुखी कर दिया। वहीं तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार 1 दिसंबर को कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...
अब घर वापस जाने का समय आ गया...विक्रांत मैसी छोड़ रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री
बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़ कर एक फिल्में दी। वहीं 1 दिसंबर को विक्रांत मैसी की अचानक रिटायरमेंट की घोषणा ने फैंस को दुखी कर दिया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्टर ने खुलासा किया कि वह भविष्य में एक्टिंग से दूर रहकर एक पति, पिता और बेटा बनने का काम करेंगे।
30 साल की कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने मौत को लगाया गले!
बी-टाउन इंडस्ट्री से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आईं। खबर है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार 1 दिसंबर को कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं।
30 साल की शोभिता का शव गचीबोवली की श्रीराम नगर कॉलोनी में उनके अपार्टमेंट में छत से लटका हुआ मिला। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस अपार्टमेंट पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी उस्मानिया जनरल हाॅस्पिटल भेज दिया।
सिंगर दुआ लिपा ने शनिवार 30 नवंबर को मुंबई में लाइव परफॉर्म किया। इस काॅन्सर्ट में कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन चर्चा तब तेज हुई जब दुआ ने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के मशहूर गाने 'वो लड़की जो' एक फैन मेड मैशअप गुनगुनाया। इसके बाद हर तरफ बस किंग खान की तारीफ होने लगी ऐसे में बाॅलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की नाक सिकुड़ गई।
पहली झलक: 'शुकर' 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल ने लाडली का किया नामकरण
'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल के घर हाल ही में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। 27 नवंबर को सोनाली ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। वहीं बेटी के जन्म के 4 दिन बाद सोनाली ने अपनी लाडो रानी की पहली झलक शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया। फोटो में सोनाली को अपने पति आशीष एल सजनानी के साथ दिल बनाते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि, जो प्यारा है और जिसने सभी का दिल जीत लिया वह उनकी बच्ची के प्यारे छोटे पैर थे जो शायद सो रही थी जब उसके माता-पिता यह यादगार तस्वीर क्लिक कर रहे थे।
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की घड़ी नजदीक है। कहा जा रहा है कि खूबसूरती जोड़ा 4 दिसंबर को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी रचाने वाले हैं। फिलहाल शादी से पूर्व की रस्में चल रही हैं। हाल ही में शोभिता और नागा चैतन्य की हल्दी सेरेमनी हुई थी। वहीं अब पेल्ली कुथुरू रस्म हुई जिसकी तस्वीरें शोभिता ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। सुर्ख लाल रंग की साड़ी में शोभिता बेहद प्यारी लग रही हैं।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। आए दिन कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं रहती हैं। विरुष्का इस समय पर्थ में हैं। हाल ही में उनकी एक वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। तस्वीर में दोनों ने अपने कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। लुक की बात करें तो अनुष्का ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में स्टाइलिश दिखीं। अनुष्का के सॉलिड ब्लैक टॉप में राउंड नेकलाइन, ड्रॉप-शोल्डर डिज़ाइन, हाफ-लेंथ स्लीव्स और बैगी सिल्हूट है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: 'वो मेरी बेटी जैसी है' पलक सिधवानी के आरोपों पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल पिछले कई महीनों से विवादों के कारण भी खूब सुर्खियों में रहा। कई पुराने एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया। कई ने तो प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप भी लगाए। इस लिस्ट में सोनू यानि पलक सिधवानी का नाम भी शामिल है। पलक सिधवानी के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने चौंकाने वाले दावे किए थे। उन्होंने निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न और पेमेंट नहीं करने का इल्जाम लगाया था। अब उनके इल्जामों पर असित ने रिएक्ट किया है।
म्यूजिक आइकन और पांच बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता एल्टन जॉन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी चली गई है। जी हां, आई इंफेक्शन की वजह से उनके आंखों की रोशनी चली गई है।बीबीसी के अनुसार, सिंगर ने 'द डेविल वियर्स प्राडा', 'द म्यूजिकल' में कहा कि वह केवल सुनकर ही शो का आनंद ले पा रहे हैं क्योंकि वह शो को देख नहीं सकते हैं।
अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट
बच्चन परिवार के बारे में रोज़ नई गॉसिप्स और अफवाहें उड़ रही हैं, जो लोगों के लिए तो एंटरटेनमेंट का कारण बन रही हैं, लेकिन इस परिवार के लिए यह परेशानियां खड़ी कर रही हैं। इन दिनों ऐसी खबरें आ रही हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का तलाक होने वाला है। हाल ही में तो कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि यह कपल 'ग्रे डाइवोर्स' लेने वाला है। इसके बाद आराध्या बच्चन के बर्थडे पर अभिषेक की गैर-मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठे थे, हालांकि अब यह साबित हो गया है कि अभिषेक ने अपनी बेटी का बर्थडे मिस नहीं किया था, और सोशल मीडिया पर इसके सबूत भी मिल चुके हैं।
बॉलीवुड में वापसी: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गोविंदा ने अनाउंस की 3 फिल्में, फिर चलेगा 'हीरो नंबर 1' का जादू
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। इस शनिवार के एपिसोड में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे मेहमान के रूप में आए। इस दौरान गोविंदा ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी, जो सुनकर उनके फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई। गोविंदा ने शो में तीन नई फिल्मों के बारे में घोषणा की, जिनके जरिए वह बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार हैं। अब सवाल यह है कि क्या गोविंदा लंबे समय बाद फिर से बॉलीवुड में अपना जलवा कायम कर पाएंगे?