''ये उनका हक है..दीपिका की 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट डिमांड के सपोर्ट में आए विक्रांत मैसी, कहा- मैं भी आगे चलकर इतने ही घंटे मांगूंगा
Sunday, Jul 06, 2025-07:58 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों 8 घंटे की वर्क शिफ्ट को लेकर बहस छिड़ी हुई है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए काम करने से पहले शर्त रखी थीं कि वह केवल 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी। हालांकि, निर्माता इस शर्त को मानने को तैयार नहीं हुए और दीपिका ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया। एक्ट्रेस के इस फैसले के बाद कुछ सेलेब्स ने उनका समर्थन किया, तो कुछ ने इसे गैर-पेशेवर रवैया बताया। इसी बीच अब दीपिका के को-स्टार और एक्टर विक्रांत मैसी ने उनके इस फैसले का खुलकर समर्थन किया है।
विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के प्रमोशन के दौरान कहा, "मैं भी आगे चलकर 8 घंटे काम करने का फैसला लेना चाहूंगा, लेकिन मुझे पता है कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे अपनी फीस कम करनी पड़ेगी। अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को 12 घंटे नहीं दे सकता, तो अपनी फीस घटाना मेरी ज़िम्मेदारी है।"
'8 घंटे की शिफ्ट उनका हक है, वो नई मां हैं'
विक्रांत ने दीपिका का सपोर्ट करते हुए कहा कि, “वो एक नई मां है और इसलिए दीपिका इस सुविधा की हकदार हैं। उन्हें घर और काम के बीच बैलेंस बनाने का पूरा हक है।”
अपकमिंग फिल्म
बात करें विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म की तो उनकी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को रिलीज़ होगी। फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटिड हैं।