''मैं कुछ भी करूं, लेकिन लोगों को सिर्फ नफरत..The Traitors जीतने के बाद उर्फी को मिली धमकी और गालियां, सपोर्ट में आए सेलेब्स

Friday, Jul 04, 2025-02:13 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' जीत लिया है। शो में आए 20 सेलेब्स को टक्कर देते हुए उर्फी ने निकिता लूथर संग बाजी मारी और शो का टाइटल अपने नाम कर लिया है। इस जीत से जहां उर्फी के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर हेटिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। 'द ट्रेटर' शो जीतने के बाद उर्फी को लगातार धमकी और गालियां मिल रही हैं, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया है।

PunjabKesari

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में धमकी और गालियों से भरे इंस्टा चैट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती है, तब सिर्फ R शब्द छोड़ दिया जाता है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब मुझे इस तरह की धमकी या गाली दी जा रही है। ये मेरे कपड़ों की वजह से नहीं हुआ है बल्कि इसलिए हुआ है क्योंकि मैंने शो जीता है।’
 
  PunjabKesari
उर्फी जावेद ने आगे लिखा, ‘आप खुद सोचिए कि आप कितने ज्यादा तुच्छ हैं कि जब आपका फेवरेट प्लेयर नहीं जीत रहा है तो आप गाली या फिर धमकी देने लगते हैं। ये बहुत डीसेंट वीडियो हैं, जिन्हें मैंने शेयर किया है। मैं चाहें कुछ भी करूं लेकिन लोगों को सिर्फ नफरत और गाली देना अच्छा लगता है। हर्ष को नहीं एलिमिनेट करती तो प्यार में अंधी, हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज। पूरव को जीतने देती तो बेवकूफ, नहीं जीतने दिया तो धोखेबाज। हेट ने मुझे पहले नहीं रोका, अब भी नहीं रोकेगी।’

उर्फी जावेद का ये पोस्ट सामने आते ही कई सेलेब्स ने उनके सपोर्ट में कमेंट किए। पूरव झा ने लिखा, ‘ये क्या है?? तू एन्जॉय कर डार्लिंग। तू विनर है, मत ध्यान दे।’ अर्जित तनेजा ने लिखा, ‘नफरत आपको कभी नहीं रोकनी चाहिए! तू बिल्कुल सही है।’ गएक्टर अर्जुन बिजलानी ने लिखा, ‘दुखद। आप बिल्कुल सही हैं। आगे बढ़ती रहें।’  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News