''द साबरमती रिपोर्ट'' के लिए विक्रांत मैसी को मिलीं जान से मारने की धमकियां, एक्टर बोले- फिल्म देखे बिना कोई नजरिया नहीं बनाना चाहिए
Thursday, Nov 07, 2024-11:45 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म में एक्टर का बेहद दमदार रोल देखने को मिलने वाला है। इसमें वह एक पत्रकार की भूमिका में हैं, जो 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास घटी एक भयानक घटना का सच उजागर करते नजर आएंगे। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज से पहले ही विक्रांत को धमकियां मिलने लग गई हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है।
दरअसल, विक्रांत मैसी से फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशनल इवेंट में पूछा गया कि क्या उन्हें धमकियां मिली हैं। इस पर एक्टर ने कहा, जी हां, ये बात मुझसे अब तक किसी ने नहीं पूछा, इसलिए मैंने इस बारे में बताया नहीं है। मुझे धमकियां आई हैं और आ रही हैं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा है कि हम कलाकार हैं, कहानियां बुनते हैं। लोग क्या सोचते हैं और उनको क्या लगता है इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं ये कहना चाहूंगा कि ये फिल्म (द साबरमती रिपोर्ट) पूरी तरह से सच्चाई पर आधारित है। बदकिस्मती से आप सब ने ये फिल्म अब तक देखी नहीं है। इसलिए आपको पहले से ही कोई नजरिया नहीं बनाना चाहिए।
आगे विक्रांत ने कहा है, मुद्दे पर वापस आना चाहूंगा। मैं इन धमकियों से डील कर रहा हूं और हमारी टीम भी मिलकर इससे डील कर रही है।
मेकर्स का दावा है कि फिल्म की कहानी एक ऐसी घटना के बारे में छिपी सच्चाई को उजागर करती है, जिसके बारे में शायद ही कभी बात हुई है।
बताते, 6 नवंबर को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। ये फिल्म पहले 3 मई को रिलीज होने वाली थी, हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना लीड रोल में हैं। फिल्म को साल 2002 के गोधरा कांड पर बनाया गया है, जिसे रंजन चंडेल ने डायरेक्ट किया है।