विक्रांत मैसी को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार तो पत्नी शीतल ने जताई खुशी, बोली-मुझे गर्व करने का एक और कारण दे दिया
Wednesday, Sep 24, 2025-04:25 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह मंगलवार को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जहां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें फिल्म ‘12वीं फेल’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया। विक्रांत की इस उपलब्धि पर उनकी पत्नी शीतल ठाकुर फूली नहीं समाई और उन्होंने एक खास तस्वीर शेयर कर अपनी पति पर प्राउड जताया है।
पत्नी शीतल का भावुक पोस्ट
विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने इस खास मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने विक्रांत के साथ एक खास तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "जब मुझे लगता है कि मैं इससे अधिक गर्व नहीं कर सकती, तो आपने मुझे गर्व करने का एक और कारण दे दिया। आपके पहले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई। आप जहां भी जाते हैं, वहां आपकी सबसे जोरदार चीयरलीडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।"
शीतल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें, इस समारोह में शाहरुख खान को भी सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिला, जिसे उन्होंने फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए प्राप्त किया।
विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत जल्द ही बहुप्रतीक्षित बायोपिक ‘व्हाइट’ में नजर आएंगे, जिसमें वह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते दिखेंगे। यह फिल्म उनके करियर के लिए एक नया और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मानी जा रही है।