राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में परिवार की विरासत को साथ रखेंगे विक्रांत मैसी, दादा की घड़ी पहनकर लेंगे अवॉर्ड

Wednesday, Sep 17, 2025-02:05 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म और टीवी एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपने करियर के एक सबसे खास पड़ाव पर हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म 12वीं फेल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर का सम्मान अपने नाम करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि विक्रांत इस पुरस्कार समारोह की तैयारी में एक पर्सनल टच जोड़ने वाले हैं।

 

PunjabKesari

 

सूत्रों के अनुसार,  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में विक्रांत मैसी अपने दादा की घड़ी पहनेंगे, जो उनके लिए एक कीमती पारिवारिक चीज़ है। ऐसे में विक्रांत को राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड लेते समय अपने परिवार की विरासत का एक हिस्सा साथ लेकर जाते हुए देखना उनके फैंस के लिए गर्व और प्रेरणा साबित होने वाला है। 

 

यह पुरस्कार समारोह दिल्ली में 23 सितंबर को आयोजित होगा।

बात करें विक्रांत मैसी की फिल्म की तो फिल्म 12वीं फेल में विक्रांत की किरदार को गहराई से निभाने की क्षमता को खूबसूरती से दिखाया। उनके द्वारा फिल्म में निभाए गए मनोज कुमार शर्मा के किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है।

   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News