मैं हमेशा आगे बढ़ने में यकीन करता..फिल्मों की सफलता-असफलता पर बोले विक्रांत मैसी, अगले साल से लेंगे करियर ब्रेक
Friday, Dec 06, 2024-02:50 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस विक्रांत मैसी को हाल ही में रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसी बीच कुछ दिनों पहले विक्रांत ने फिल्मों में नजर नहीं आने को लेकर पोस्ट कर सबको चौंका दिया। हालांकि, एक दिन बाद एक्टर ने इस पर सफाई दी और कहा कि उन्होंने जो कहा था, उसे गलत समझा गया। वो करियर से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं, बल्कि वह कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी सफलता और असफलता पर बात की।
इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने कहा, "सफलता और असफलता को लेकर मेरा नजरिया एक जैसा है। मैं इन दोनों को गंभीरता से नहीं लेता हूं। मेरा मानना है कि समय के साथ सबकुछ बदल जाता है, और मैं हमेशा आगे बढ़ने में यकीन करता हूं।"
विक्रांत ने अपने ब्रेक के बारे में बताया कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं, बल्कि वह अपने परिवार, पत्नी और बच्चे को समय देना चाहते हैं और अपनी सेहत पर भी ध्यान देना चाहते हैं।
करियर ब्रेक लेने से पहले विक्रांत मैसी अपनी कुछ फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह इस समय देहरादून में अपनी अपकमिंग फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ शनाया कपूर भी दिखाई देंगी।
बता दें, द साबरमती रिपोर्ट से पहले विक्रांत ने फिल्म 12वीं फेल और हसीन दिलरूबा में दर्शकों का खूब दिल जीता था।