न्यूजीलैंड कैफे से विराट-अनुष्का को निकाला गया था बाहर, विदेश में विरुष्का को पीना पड़ा था अपमान का घूंट
Friday, Sep 12, 2025-10:24 AM (IST)

मुंबई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ लाइमलाइट से दूर लंदन में जिंदगी गुजार रहे हैं। पेरेंट्स बनने के बाद से ही कपल ने अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को हमेशा अलग रखा। विराट-अनुष्का भले ही भारत में मिलने वाले सेलिब्रिटी स्टेटस और वीआईपी ट्रीटमेंट से परेशान होकर विदेश गए हैं लेकिन यही 'आजाद गुमनामी' एक बार उन्हें भारी भी पड़ चुकी है।
हाल ही में एक बातचीत में भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रोड्रिग्ज ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार इस कपल नेलगभग चार घंटे तक बात की थी जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के एक कैफे से बाहर जाने को कहा गया था।
जेमिमा ने बताया कि वह और उनकी टीम की साथी स्मृति मंधाना विराट से मिलकर उनकी बल्लेबाजी पर सलाह लेना चाहती थीं। पहले उन्होंने उनसे क्रिकेट के बारे में बात की और बाद में उन्हें उस होटल के एक कैफे में बुलाया जहां पुरुष और महिला दोनों टीमें ठहरी हुई थीं। उनकी बातचीत इतनी लंबी चली कि कैफे वालों ने सीट खाली करके बाहर जाने को कह दिया था।
बता दें कि विरुष्का 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। दोनों को एक बेटी वामिका और एक बेटे अकाय है। माता-पिता बनने के बाद विराट और अनुष्का लंदन चले गए। यह कपल पपराजी और लाइमलाइट से दूर एक शांत जीवन जीना चाहता था, इसलिए उन्होंने वहीं बसने का फैसला किया।