न्यूजीलैंड कैफे से विराट-अनुष्का को निकाला गया था बाहर, विदेश में विरुष्का को पीना पड़ा था अपमान का घूंट

Friday, Sep 12, 2025-10:24 AM (IST)


मुंबई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ लाइमलाइट से दूर लंदन में जिंदगी गुजार रहे हैं। पेरेंट्स बनने के बाद से ही कपल ने अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को हमेशा अलग रखा। विराट-अनुष्का भले ही भारत में मिलने वाले सेलिब्रिटी स्टेटस और वीआईपी ट्रीटमेंट से परेशान होकर विदेश गए हैं लेकिन यही 'आजाद गुमनामी' एक बार उन्हें भारी भी पड़ चुकी है।

PunjabKesari

हाल ही में एक बातचीत में भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रोड्रिग्ज ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार इस कपल नेलगभग चार घंटे तक बात की थी जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के एक कैफे से बाहर जाने को कहा गया था।

PunjabKesari

जेमिमा ने बताया कि वह और उनकी टीम की साथी स्मृति मंधाना विराट से मिलकर उनकी बल्लेबाजी पर सलाह लेना चाहती थीं। पहले उन्होंने उनसे क्रिकेट के बारे में बात की और बाद में उन्हें उस होटल के एक कैफे में बुलाया जहां पुरुष और महिला दोनों टीमें ठहरी हुई थीं। उनकी बातचीत इतनी लंबी चली कि कैफे वालों ने सीट खाली करके बाहर जाने को कह दिया था।

PunjabKesari
बता दें कि विरुष्का 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। दोनों को एक बेटी वामिका और एक बेटे अकाय है। माता-पिता बनने के बाद विराट और अनुष्का लंदन चले गए। यह कपल पपराजी और लाइमलाइट से दूर एक शांत जीवन जीना चाहता था, इसलिए उन्होंने वहीं बसने का फैसला किया। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News