कोहली तो नहीं पता तुम कौन..विराट कोहली और राहुल वैद्य विवाद में कूदा ''Fukra Insaan''

Saturday, May 17, 2025-04:12 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिषेक मल्हान को हाल ही में 'बैटलग्राउंड' में देखा गया था। हाल ही में उन्होंने विराट कोहली और राहुल वैद्य के बीच हाल ही में हुए विवाद पर अपनी बात रखी । YouTuber ने भारतीय क्रिकेटर के लिए अपना सपोर्ट और राहुल पर कटाक्ष करते हुए उनके विवाद को पब्लिसिटी स्टंट कहा।वीडियो में अभिषेक मल्हान सिंगर राहुल वैद्य का वीडियो देखते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर विराट कोहली पर कटाक्ष किया है।

PunjabKesari

 

वीडियो पर रिएक्शन देते हुए अभिषेक कहते हैं- 'सबसे पहले राहुल भाई, विराट कोहली को तो पता ही नहीं है कि आप इग्जिस्ट भी करते हैं। अगर उन्हें पता भी है, तो उनके पास इतना समय नहीं है कि वो आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर देंगे... मैं राहुल भाई का वीडियो देख रहा हूं, वो एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर रहे थे और कह रहे थे 'सारी उम्र में मैं जोकर बन रहा हूं' भाई आपको ध्यान की क्या ज़रूरत है, गाने गाओ यार, विराट कोहली से बात कर रहे हो भाई। मैंने एयरपोर्ट पर उनका वीडियो देखा, जिसमें वह पैप्स से कह रहे थे कि विराट से पूछें कि उन्होंने उन्हें क्यों ब्लॉक किया।'

उन्होंने आगे कहा- 'अरे भाई कर दिया नहीं पसंद आई तुम्हारी शक्ल, अब बताओ मतलब कुछ भी यार। राहुल भाई आप बहुत अच्छा गाते हैं, आपको अपनी गायकी पर ध्यान देना चाहिए। मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं लेकिन आपको किसी को बेवजह परेशान नहीं करना चाहिए।'

अभिषेक ने वीडियो के अंत में कहा, 'तकनीकी गड़बड़ी मेरे साथ भी हुई है, जहां मुझे बताया गया कि मोदी जी ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, लेकिन वह ऐसा क्यों करेंगे, उनके पास मुझे ब्लॉक करने का समय नहीं है। कृपया मुझ पर विश्वास करें यह एक गड़बड़ी थी जो आपके साथ हुई थी। विराट कोहली के पास इतना समय नहीं है कि वो तुम्हें ढूंढेगा और ब्लॉक करेगा। कॉमन सेंस है भाई, थोड़ा रियल लाइफ में आओ भाई।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News