विवेक अग्निहोत्री ने मुंबई के गड्ढों की शेयर की तस्वीर, BMC की लगाई क्लास बोले- ''शहरों के स्विमिंग पूलों..

Tuesday, Jul 16, 2024-04:31 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। अब हाल ही में उन्होंने मानसून के दौरान मुंबई की सड़कों की खस्ता हालत पर अपनी चिंता व्यक्त की। विवेक ने बीएमसी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया, जिसके बाद वे एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। 

PunjabKesari

 

विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर अखबार की एक कटिंग शेयर की, जिसमें एक ट्रक दिखाई दे रहा है जो भांडुप के क्वारी रोड पर गड्ढों के बीच फंसा हुआ है। कटिंग शेयर करते हुए डायरेक्टर ने बीएमसी पर निशानी साधते हुए लिखा, ‘गड्ढों से सुरक्षा: मेरे पास वाहनों को गड्ढों में डूबने से बचाने के लिए एक शानदार, रचनात्मक आइडिया है। @mybmc को प्रत्येक गड्ढे पर साइनबोर्ड लगाना चाहिए जो गर्व से उसकी गहराई को दिखा सके। इससे चालक इन शहरों की स्विमिंग पूलों में उसी के अनुसार चल सकें।


विवेक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और मुंबई वासी इस पर अपनी निराशा व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News