रनवे पर अक्सर रात में लाल साड़ी में महिला...''Goa का हॉन्टेड एयरपोर्ट'' वीडियो बना मुसीबत में फंसे मशहूर यूट्यूब,हुए गिरफ्तार

Friday, Sep 19, 2025-09:30 AM (IST)

मुंबई: यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अक्षय वशिष्ठ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि गोवा पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अक्षय वशिष्ठ को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया जिसमें झूठी और अफवाह फैलाने वाली बातें कही गईं। वीडियो में दावा किया गया था कि गोवा के मोपा स्थित मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भूतिया है।

PunjabKesari

मामला तब सामने आया जब पणजी स्थित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कांस्टेबल सूरज शिरोडकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार वशिष्ठ और फेसबुक चैनल रियलटॉक क्लिप्स के एडमिन ने मिलकर 'गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट' टाइटल से एक वीडियो अपलोड किया। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो में 'झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अंधविश्वासी आरोप' लगाए गए जिनसे जनता में भय और चिंता का माहौल पैदा हो सकता था।

PunjabKesari

वीडियो में यह दावा किया गया कि एयरपोर्ट एक पुराने श्मशान घाट पर बना है और वहां कई बार असामान्य घटनाएं देखी गई हैं। यहां तक कि वीडियो में कहा गया कि रनवे पर अक्सर रात में लाल साड़ी पहने एक रहस्यमयी महिला दिखाई देती है, जिसकी वजह से पायलट कभी-कभी उड़ान भरने से मना कर देते हैं। इसके अलावा, आरोपी ने अपने चैनल के एक सब्सक्राइबर की कहानी भी सुनाई जिसने खुद को एयरपोर्ट का कर्मचारी बताते हुए दावा किया था कि उसने वहां कई अजीब घटनाएं देखी हैं।

PunjabKesari

बता दें कि करीब 2 साल पहले Mopa Airport खोला गया था।यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट के खिलाफ 15 सितंबर को गोवा पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने IPC की धारा 353(2) और धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

गौरतल है कि अक्षय वशिष्ठ का यूट्यूब चैनल काफी पॉपुलर है और उनके लगभग 5.72 लाख सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर वह 'असली डरावनी कहानियां और केस स्टडीज़' सुनाते हैं। चैनल का डिटेल भी यही बताता है कि उनका मानना है- 'कई लोग अपने जीवन में असाधारण घटनाओं का सामना कर चुके हैं।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News