देखें सस्पेंस और थ्रिलर से भरी ये 2 घंटे 19 मिनट की फिल्म, जो दिल-दिमाग को झकझोर देगी
Tuesday, Dec 24, 2024-06:38 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : कुछ फिल्में और सीरीज ऐसी होती हैं, जिनका खुमार लंबे समय तक बना रहता है। लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, क्योंकि इनकी कहानी दिलचस्प होती है। आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करेंगे, जो ‘पुष्पा 2’ और ‘केजीएफ’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ रही है। आइए जानते हैं कि वह फिल्म कौन सी है।
साउथ फिल्म ‘चित्ता’ (Chithha)
यह फिल्म एक साउथ इंडियन फिल्म है जिसका नाम ‘चित्ता’ है। इसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। यह फिल्म तमिल एक्शन ड्रामा है, जो पूरी तरह से थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है, यही कारण है कि यह फिल्म लोगों के दिलों में बस गई। फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प और प्रभावशाली है कि दर्शक इसे देखकर थम जाते हैं।
2023 में रिलीज़ हुई फिल्म
‘चित्ता’ को 2023 में रिलीज किया गया था और यह साउथ की बेहतरीन फिल्मों में एक मानी जा रही है। फिल्म की कहानी इतनी गहरी है कि पूरी फिल्म देखने तक आप नहीं समझ पाएंगे कि असली अपराधी कौन है, जो छोटी बच्चियों के साथ हैवानियत कर रहा है। यह फिल्म छोटी बच्चियों के साथ हो रही हैवानियत पर आधारित है और यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दे को उठाती है।
139 मिनट का सस्पेंस-थ्रिलर
यह फिल्म 139 मिनट की है, जिसमें सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का है। फिल्म को एस. यू. अरुण कुमार ने डायरेक्ट किया है और साउथ अभिनेता सिद्धार्थ ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में लीड रोल भी सिद्धार्थ ने ही निभाया है और उनके साथ अदिति रॉय हैदरी भी हैं। यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी में भी उपलब्ध है और 29 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक 5-6 साल की बच्ची सुंदरी के इर्द-गिर्द घूमती है। सुंदरी अपने चाचा और मां के साथ रहती है, लेकिन उसके पिता नहीं हैं। एक दिन, सुंदरी की दोस्त के साथ एक बुरी घटना घटती है और इसका आरोप उसके चाचा पर लगता है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, सुंदरी खुद किडनैप हो जाती है। इसके बाद पुलिस के सामने यह चुनौती आती है कि असली अपराधी कौन है, क्योंकि चाचा पर लगाए गए आरोप गलत हैं। सिद्धार्थ के किरदार और पुलिस की मदद से इस मामले को सुलझाया जाता है।
आखिरकार क्या होता है?
फिल्म की कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आता है और दर्शक अंत तक जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि असली अपराधी कौन है। इस फिल्म ने अपनी अनोखी कहानी और बेहतरीन निर्देशन के कारण ‘पुष्पा 2’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।