क्या है प्रीति जिंटा की दौलत का राज, एक्टिंग से ब्रेक के बावजूद करती हैं शानदार कमाई, जानिए नेटवर्थ

Wednesday, Apr 16, 2025-02:00 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : IPL 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हराया। यह मुकाबला मुल्लांपुर में खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

इस मौके पर आइए नज़र डालते हैं प्रीति जिंटा की नेट वर्थ, लग्जरी लाइफस्टाइल और फिल्मी करियर पर।

प्रीति जिंटा की फिल्मी वापसी

प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए थीं। अब वह जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी। प्रीति ने 1998 में फिल्म 'दिल से' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने 27 साल लंबे करियर में उन्होंने 'कल हो ना हो', 'कोई मिल गया', 'वीर ज़ारा', 'दिल चाहता है', 'लक्ष्य', 'सोल्जर' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। अब वह करीब 8 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं।

PunjabKesari

कितनी है प्रीति जिंटा की नेट वर्थ?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक प्रीति जिंटा की कुल नेट वर्थ करीब ₹183 करोड़ है। वह किसी ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए लगभग ₹1.5 करोड़ तक फीस लेती हैं। सालाना कमाई की बात करें तो उनकी इनकम ₹12 करोड़ के आस-पास मानी जाती है।

PunjabKesari

रहती हैं लग्जरी घरों में

प्रीति जिंटा के पास मुंबई और शिमला में शानदार घर हैं। साल 2023 में उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में करीब ₹17 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं जैसे, Lexus LX 470 Crossover – कीमत लगभग ₹12 लाख, Mercedes-Benz E-Class – कीमत करीब ₹58 लाख और अन्य कई कारें भी हैं। 

PunjabKesari

IPL टीम में बड़ा निवेश

प्रीति सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी हैं। वह IPL टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन हैं। साल 2008 में उन्होंने नेस वाडिया, मोहित बर्मन और अन्य लोगों के साथ मिलकर इस टीम को $6.22 मिलियन में खरीदा था। साल 2022 तक इस टीम की वैल्यू बढ़कर $925 मिलियन हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति ने इस टीम में करीब ₹350 करोड़ का निवेश किया है।

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ भी है खुशनुमा

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में Gene Goodenough से शादी की थी। दोनों ने करीब 5 साल डेटिंग के बाद शादी की। अब प्रीति दो प्यारे बच्चों की मां हैं और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News