''गुंडा है ये''..जब फिल्म के सेट पर मनोज कुमार से भिड़ गई थीं जया बच्चन, बार-बार कपड़े ठीक करने के लिए कहने पर गई थीं भड़क

Friday, Apr 04, 2025-09:58 AM (IST)

मुबंई: बॉलीवुड के  एक्टर, फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। कहा जा रहा है कि एक्टर हृदय संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उनके निधन की दूसरी वजह डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस भी रही। एक्टर के निधन के साथ ही इंडस्ट्री के लोग और उनके फैन्स शोक में डूब गए हैं।

PunjabKesari

इस वक्त जहां लोग मनोज कुमार की जर्नी को याद कर रहे हैं। वहीं एक किस्सा जया बच्चन से अनबन का भी खूब सुर्खियों में है जब एक्ट्रेस ने उन्हें गुंडा तक कह दिया था। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ था कि नौबत यहां तक पहुंच गई। 

PunjabKesari

ये तो हम सब जानते हैं कि जया बच्चन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में से एक हैं जो अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं हालांकि उनकी बेबाकी कई बार लोगों को चुभती भी है। जया ने अपने इस को-स्टार  को भीसेट पर उनके व्यवहार के लिए काफी कुछ सुना डाला था।

PunjabKesari

 

किस्सा करीब 53 साल पुराना है। मनोज कुमार और जया बच्चन दोनों फिल्म 'शोर' में एक साथ नजर आए। IMDb के मुताबिक, उन्होंने कहा- गुंडा है क्या और एक्टर की 'भारत कमार' वाली इमेज को सिर्फ दिखावा कहा था। दरअसल, जया बच्चन को मनोज कुमार पर गुस्सा इस बात को लेकर आया था कि उन्हें किसी भी ट्रायल शो के लिए नहीं बुलाया गया था। उन्होंने मनोज को अहंकारी तक कह दिया था। 

PunjabKesari

 

जया की इन बातों के बाद इस पर मनोज ने अपनी सफाई एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। उन्होंने कहा था कि ट्रायल शो सिर्फ एडिट करने के उद्देश्य से रखा गया था। उस वक्त मूवी भी पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने ‘गुड्डी’ फिल्म देखने के बाद जया को ‘शोर’ के लिए कास्ट किया था और फिल्म का किरदार उनको ही जहन में रखकर लिखा गया था। 

PunjabKesari

दरअसल,जया बच्चन मनोज कुमार पर इसलिए नाराज थीं क्योंकि उन्हें किसी ट्रायल शो के लिए नहीं बुलाया गया था। उन्होंने मनोज को घमंडी भी कहा था। इस पर मनोज ने अपनी सफाई में कहा था कि ट्रायल शो सिर्फ एडिटिंग के लिए रखा गया था। उस समय फिल्म पूरी भी नहीं हुई थी। उन्होंने 'शोर' के लिए जया को 'गुड्डी' फिल्म देखने के बाद कास्ट किया था और फिल्म का किरदार उन्हें ध्यान में रखकर लिखा गया था।

PunjabKesari
इतना ही नहीं एक पुराने इंटरव्यू में जया ने बताया कि फिल्म 'शोर' की शूटिंग के दौरान उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। यह मनोज कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म थी जिसमें जया और नंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। तब एक्ट्रेस ने मनोज कुमार से अपने मन की बात कही। बच्चन को उनकी नज़रों से असहजता महसूस हुई और वह बार-बार उनसे अपने कपड़े ठीक करने के लिए कहते रहे, जिससे वह एक तरह से नाराज़ हो गईं थी।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News