''धुरंधर'' के 100 से ज्यादा क्रू की कैसे बिगड़ी थी तबीयत? सामने आई बड़ी वजह
Friday, Aug 22, 2025-05:20 PM (IST)

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, पिछले दिनों इस फिल्म के सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। फिल्म की शूटिंग के सेट पर 120 से ज्यादा क्रू मेंबर्स की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। वहीं, अब हाल ही में पता चला है कि क्रू मेंबर्स की तबीयत आखिर किस वजह से बिगड़ी थी। तो आइए जानते हैं..
एक खबर के मुताबिक, रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग लेह में कर रहे हैं, जहां रिपोर्ट्स के मुताबिक, 120 के आसपास क्रू मेंबर्स को फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। बताया गया कि कई लोगों को पेट में दर्द, उल्टी और सरदर्द की शिकायत होने के बाद 17 अगस्त को लेह के ही सजल नरबू मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जब ये हादसा हुआ तो इल्जाम लगाया गया कि लोगों की तबीयत खराब खाने और बजट कट की वजह से बिगड़ी, लेकिन प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक शख्स ने इस सभी अफवाहों पर विराम लगााते हुए बताया कि प्रोडक्शन टीम के तरफ से किसी भी तरह की कॉस्ट कटिंग नहीं हुई है और न ही उन्होंने कोई लापरवाही बरती है। क्रू मेंबर्स की तबीयत वहां का लोकल खराब चिकन खाने से बिगड़ी है।
सूत्र ने आगे बात करते हुए कहा, "ये अभी के समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। हमें कॉस्ट कट करने की जरूरत नहीं है। लेह जैसी मुश्किल जगह पर हम शूटिंग कर रहे हैं, हमारी यूनिट में 300 से ज्यादा लोग हैं। ये यहां के लोकल खाने की खराबी की समस्या थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। इस तरह की अफवाहें उड़ना बहुत ही गलत है"।
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की रिलीज डेट की बात करें तो ये इस साल 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी। इसमें रणवीर के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे सितारे नजर आएंगे।